Giridih : सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी गुरुवार को गिरिडीह पहुंची. जिला स्टेडियम में ट्रॉफी का भव्य स्वागत किया गया. हरियाणा को 69 रनों से पराजित कर झारखंड टीम ने यह प्रतिष्ठित खिताब जीतकर पूरे राज्य का मान बढ़ाया है. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के उपलक्ष्य में JSCA द्वारा ट्रॉफी को पूरे झारखंड में घुमाया जा रहा है, ताकि खेल प्रेमियों में उत्साह व प्रेरणा का संचार हो सके.
गिरिडीह जिला स्टेडियम में एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने ट्रॉफी का स्वागत किया. उन्होंने ट्रॉफी को अपने हाथों में उठाकर खिलाड़ियो की सफलता की सराहना की. कहा कि यह उपलब्धि झारखंड के हर युवा खिलाड़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है. जिले में खेलों के विकास के लिए प्रशासन हर संभव सहयोग देगा. समारोह में बड़ी संख्या में खेल प्रेमी, स्थानीय खिलाड़ी, स्कूल-कॉलेज के छात्र व खेल संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment