Search

गिरिडीह : बगोदर के बंगाली टोला से युवती का अधजला शव बरामद

Giridih :  जिले के बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगाली टोला गांव में युवती का अधजला शव बरामद हुआ है. शव मिलने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. 

 

Uploaded Image

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने युवती का अधजला शव देखकर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही बगोदर थाना की पुलिस टीम दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है. 

 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह एक से दो दिन पुराना है. फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो सकी है. लेकिन उसकी उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष के बीच आंकी जा रही है.

 

Uploaded Image

 

पुलिस ने एहतियातन घटनास्थल पर घेराबंदी कर दी है. घटनास्थल पर आम लोगों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है. साथ ही पूरे इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि घटनास्थल पर किसी भी तरह की छेड़छाड़ न हो सके.


इस संबंध में बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची.  अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पहचान के लिए आसपास के थाना क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है. 

 

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. फिलहाल पुलिस हर पहलु से मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह हत्या का मामला है या किसी अन्य कारण से युवती की मौत हुई है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp