Giridih : गिरिडीह (https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=301572&action=edit">
style="color: #ff0000;">Giridih) कान में हेडफोन लगाकर मस्ती में गाना सुनते हुए जाना एक युवक की मौत का कारण बना है. पचंबा थाना अंतर्गत चकटांड़ के पास 5 मई को रेलवे ट्रैक होकर जाते समय ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई. घटनास्थल पर मवेशी चरा रहे लोगों ने युवक को कटते देखा. उनलोगों के अनुसार युवक कान में हेडफोन लगा रखा था और रेलवे ट्रैक के बीचोबीच चल रहा था. उसी दौरान कोडरमा-मधुपुर ट्रेन उस ट्रैक से गुजरी. कान में हेडफोन">https://www.abplive.com/news/crime/2-killed-due-to-headphone-in-bihar-515975">हेडफोन
लगा होने के कारण उसे ट्रेन की हॉर्न नहीं सुनाई दी. ट्रेन के चपेट में आकर उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह निवासी लक्ष्मण दास के 17 वर्षीय पुत्र राजेश दास के रूप में हुई है. मृतक अपनी फुआ के घर चकटांड़ जाने घऱ से निकला था. उसे बुआ को साडी के दाम 500 रुपये देने थे. वह सड़क के रास्ते नहीं जाकर रेलवे ट्रैक होकर जा रहा था. इसी बीच ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई. पचंबा थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=302725&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : दो बाइक की सीधी टक्कर, दो युवक की मौत, एक घायल [wpse_comments_template]
गिरिडीह : कान में लगे हेडफोन ने ली युवक की जान, नहीं सुनी ट्रेन की हॉर्न

Leave a Comment