Search

गिरिडीह : बेंगाबाद सीएचसी में स्वास्थ्य मेला, 600 से अधिक मरीजों की हुई जांच

Bengabad (Giridih) : गिरिडीह जिले के बेंगाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ. उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा, प्रखंड प्रमुख मीना देवी व बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. रेखा झा व बीस सूत्री अध्यक्ष नुनूराम किस्कू मौजूद थे. स्वास्थ्य मेला में 600 से अधिक मरीजों की जांच की गई. मरीजों की सुविधा के लिए शिशु स्वास्थ्य, किशोरी स्वास्थ्य, टीकाकरण, कुष्ठ, टीबी, एमसीडी, मातृत्व, मलेरिया, फाइलेरिया, अंधापन, ईएनटी, दांत, आयुष तथा सामान्य चिकित्सा के अलग-अलग कुल 19 स्टॉल लगाए गए थे. इसके साथ ही स्टॉलों पर परिवार नियोजन, आयुष्मान कार्ड बनाने व योग से संबंधित सलाह और जानकारी दी गई. सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा ने कहा कि स्वास्थ्य मेला का मुख्य उद्देश्य प्रखंड के लोगों का एक ही छत के नीचे सभी तरह की बीमारियों का इलाज व सलाह देना है. लोग यहां मुफ्त जांच कराकर जरूरत की दवाइयां ले सकते हैं. प्रखंड प्रमुख मीना देवी ने कहा कि यह कार्यक्रम इलाज के साथ-साथ स्वास्थ्य जागरूकता के लिए आयोजित किया गया है. मेले में परिवार नियोजन के तहत दो बच्चों के लिए अंतराल को लेकर 7 लाभुकों को उपहार भी दिया गया. समारोह में जीतेंद्र मंडल, संतु साव, रिचा कुमारी, एमपीडब्ल्यू राजकुमार शंकर, एएनएम साधना, सिलेस्टीन हांसदा, दिलीप पंडित, बीटीटी पम्मी कुमारी हेमंती देवी सहिया साथी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : मर्ज">https://lagatar.in/debt-increasing-with-merger-debt-of-rs-5900-crore-on-electricity-distribution-corporation/">मर्ज

के साथ बढ़ता जा रहा कर्ज, बिजली वितरण निगम पर 5900 करोड़ का कर्ज
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp