Search

गिरिडीह : डुमरी उपचुनाव में नहीं ली जाएगी हेलिकाप्टर की मदद

डीसी-एसपी ने प्रेसवार्ता में दी कई अहम जानकारियां
Giridih :  गिरिडीह के डुमरी उपचुनाव की तैयारी में जिला प्रशासन रेस है. आगामी पांच सितबंर को मतदान और आठ सितबंर को मतगणना को लेकर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसी क्रम में 21 अगस्त को डीसी व एसपी ने अधिकारियों के साथ देर शाम 7 बजे प्रेसवार्ता कर कई जानकारी दी.

और तेज होगा एंटी नक्सल ऑपरेशन तेज होगा : एसपी

एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि उपचुनाव को लेकर माहौल ऐसा नहीं है कि मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से पहुंचाने की जरुरत पड़े. अर्ध सैनिक बलों का ऑपरेशन नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार चल रहा है. एसपी ने कहा कि निर्भिक मतदान को लेकर राज्य मुख्यालय से जितने सुरक्षा बलों की मांग हुई थी, वह उपलब्ध कराया जा रहा है. डुमरी के हर नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्च ऑपरेशन चल रहा है और अब सुरक्षा बल आने के साथ ही एंटी नक्सल ऑपरेशन तेज होगा. किसी मतदाता को भय के माहौल में मतदान की जरुरत नहीं है. एक सवाल के जवाब में एसपी ने कहा कि विशेष अभियान में सुरक्षा बल ने एक लाख रुपए नकद जब्त किए है. यह जब्त नकदी किसकी है, यह पता लगाया जा रहा है. उसके बाद कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने कहा कि डुमरी में 105 अतिसंवेदनशील व संवेदनशील बूथ हैं. इन मतदान केन्द्रों के लिए सुरक्षा बलों ऑपरेशन लगातार चला रहे हैं.

महिलाओं के लिए बनाए जाएंगे पिंक बूथ

इधर प्रेसवार्ता के दौरान डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि डुमरी विस के अर्न्तंगत 373 मतदान केन्द्र हैं. इसमें डुमरी के साथ बोकारो जिले के चन्द्रपुरा और नावाडीह के मतदान केन्द्र भी शामिल हैं. डीसी ने बताया कि 2 लाख 97 हजार मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. महिलाओं के लिए खास तौर पर पिंक बूथ निर्माण का फैसला लिया गया है. इसमें चन्द्रपुरा, नावाडीह व डुमरी में किसी एक बूथ को पिंक बूथ का स्वरुप दिया जाएगा. जहां सुरक्षा बल के लिए प्रतिनियुक्त महिला जवान से लेकर हर मतदान कर्मी महिला ही होगी. डीसी ने बताया कि मतदान 5 सितबंर को डुमरी में होना है. तो 4 सितबंर को ही डुमरी अनुमंडल से मतदान कर्मियों को रवाना कर दिया जाएगा. इसके लिए डिस्पैच सेंटर बनाएं गए है, जबकि दूसरे दिन 5 सितबंर को ईवीएम लेकर सारे मतदान कर्मी वापस गिरिडीह के पचंबा के कृषि उत्पादन बाजार समिति पहुंचेगें, जहां 8 सितंबर को मतगणना कराया जाएगा.

चुनाव मैदान में छह प्रत्याशी खड़े हैं छह प्रत्याशी

अब तक हुए नामांकन की जानकारी देते हुए डीसी ने बताया कि चुनावी मैदान में छह प्रत्याशी खड़े हैँ. जिसमें आजसू से यशोदा देवी, झामुमो से बेबी देवी, एआईएमआईएम से अब्दुल मोबिन रिजवी खड़े है तो निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में कमल प्रसाद साहु, नारायण गिरि और रौशन लाल तूरी चुनाव मैदान में है. इस प्रेसवार्ता में मीडिया कोषांग प्रभारी सह उप नगर आयुक्त स्मृति कुमारी, प्रशिक्षु आईएएस दीपेश कुमारी भी मौजूद थी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=736382&action=edit">यह

भी पढ़ें: गिरिडीह : कर्मचारियों को पठाया गया आचार संहिता का पाठ [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp