Search

गिरिडीह : सभी मोर्चे पर विफल है हेमंत सरकार : भाजपा

Giridih : झारखंड सरकार ने 12 अक्टूबर को गिरिडीह से आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत किया है. कार्यक्रम रके उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री कहा कि योजना के नाम से ही सरकार की मंशा ज़ाहिर होती है. इधर भाजपा ने इस योजना को ही पूरी तरह विफल करार दे दिया है. [caption id="attachment_443232" align="alignnone" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/laxman-swarnkar-300x142.jpg"

alt="" width="300" height="142" /> लक्ष्मण स्वर्णकार, पूर्व विधायक[/caption] जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने कहा कि हेमंत सरकार सभी मोर्चे पर विफल साबित हो रही है. पूरे राज्य में खनिज संपदा की लूट मची हुई है. हेमंत सोरेन की सरकार को सिर्फ अपनी चिंता है. उन्हे जनता की समस्यायों से कोई लेना देना नहीं है. भाजपा के पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार ने कहा कि हेमंत सरकार जनता को ठगने का काम कर रही है. सरकार के कथनी और करनी में बड़ा ही फर्क है. [caption id="attachment_443227" align="alignnone" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/nirbhay-sahabadi-300x142.jpg"

alt="" width="300" height="142" /> निर्भय शहाबादी, पूर्व विधायक[/caption] पूर्व विधायक निर्भय शहाबादी ने कहा कि आज के कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने गिरिडीह की जनता को छलने का काम किया है. गिरिडीह जिले में नर्सिंग होम, एकलव्य विद्यालय भवन बनकर तैयार है, लेकिन इसे लेकर सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है. यह">https://lagatar.in/giridih-jmm-workers-should-work-with-honesty-hemant/">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : झामुमो कार्यकर्ता ईमानदारी के साथ कार्य करें – हेमंत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp