Giridih : गांडेय प्रखंड के गिरनिया से खोरीमहुआ पथ निर्माण का शिलान्यास जेएमएम विधायक डॉ. सरफराज अहमद ने किया. शिलान्यास के बाद विधायक ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार राज्य में सड़कों का जाल बिछा रही है. सभी जर्जर सड़कों की मरम्मत की जा रही है. विधायक ने कहा कि हेमंत सरकार अन्य विकास कार्यों के प्रति भी गंभीर है. दो वर्ष के कार्यकाल में इस सरकार ने कई विकास कार्य किए हैं. समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाएं पहुंच रही है.
जेएमएम के जिला महासचिव महालाल सोरेन ने कहा कि हेमंत सरकार राज्य के विकास के लिए प्रयत्नशील है. जिला परिषद् सदस्य बबली मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार गरीबों के प्रति ध्यान दे रही है. गांव से लेकर शहर तक विकास हो रहा है.
शिलान्यास कार्यक्रम के पूर्व डोकीडीह पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि सह समाजसेवी नियाज अहमद और वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि के बीच किसी बात को लेकर नोकझोक हो गई. दोनों को समझा-बुझाकर शांत किया गया.
मौके पर जिला परिषद् सदस्य गोपिन मुर्मू, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष ध्रुवदेव पंडित, भैरव वर्मा, मो. फखरुद्दीन, मो. इनामुल हक, सुरेंद्र नारायण देव, मनीषा पांडेय, अकबर अंसारी, मो. जाकिर, मो. अनवर, मो. अख्तर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : पपरवाटांड़ गांव से भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब जब्त, एक गिरफ्तार
[wpse_comments_template]