Search

गिरिडीह : हेमंत सोरेन सरकार की सभी वर्गों पर नजर- विधायक

Giridih : हेमंत सोरेन सरकार की सभी वर्गों पर नजर है. यह सरकार सभी वर्गों का विकास कर रही है. लंबे समय के बाद राज्य में विकास योजनाएं धरातल पर दिखाई दे रही है. उक्त बातें गांडेय के जेएमएम विधायक सरफराज अहमद ने बेंगाबाद प्रखंड के नावाडीह आदिवासी टोला, फुच्चो और प्रतापपुर गांव में विधायक मद से निर्मित बूढ़ा-बूढ़ी थान का 19 मार्च को उद्घाटन के वक्त कही. इस अवसर पर तीनों गांवों में आदिवासी महिलाओं ने परंपरागत तरीके से विधायक और अन्य अतिथियों का स्वागत किया. आदिवासी महिलाओं ने परंपरागत तरीके से विधायक का किया स्वागत  विधायक ने कहा कि राज्य सरकार अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना चाहती है. इस दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है. भाजपा सरकार के शासनकाल में विकास कार्य पूरी तरह बाधित हो गई थी, वर्तमान सरकार उन कार्यों को गति देने की कोशिश कर रही है. सड़क और पुल-पुलिया निर्माण पर राज्य सरकार जोर दे रही है. शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हेमंत सरकार अभूतपूर्व कार्य कर रही है. बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष नुनूराम किस्कू उर्फ टाइगर ने कहा कि राज्य में गरीबों का विकास हो रहा है. पूर्व की सरकार ने विकास के नाम पर गरीबों को सिर्फ ठगा, लेकिन हेमंत सरकार का काम दिख रहा है. मौके पर बीस सूत्री के उपाध्यक्ष नीलकंठ मंडल, मो. फखरुद्दीन, इनामुल हक, वाहिद खान, हाशनेन आलम उर्फ टिंकू समेत अन्य मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=268494&action=edit">यह

भी पढें : गिरिडीह के ओझाडीह में 100 साल से अधि‍क समय से हो रही मां बूढ़ेश्वरी की पूजा [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp