Search

गिरिडीह : जिले में कहर बरपा रही है तेज रफ्तार, एक महीने में 29 मौत, दर्जनों घायल

Suresh Singh Giridih : गिरिडीह https://www.bhaskar.com/local/jharkhand/news/one-person-died-in-road-accident-in-giridih-jharkhand-129711338.html">

style="color: #ff0000;">(Giridih)
- जिले में वाहनों की तेज रफ्तार कहर बरपा रही है. पिछले एक महीने के दौरान सड़क दुर्घटना में 29 लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जनों घायल हुए हैं. इनमें से ज्यादातर हादसे वाहन चलाने के दौरान यातायात नियमों की अनदेखी करने से हुई. यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर इसी तरह हादसे होते रहेंगे. विगत एक महीने के दौरान हुए सड़क हादसों के आंकड़ें चिंताजनक है. इन आंकड़ों को देखकर यही लगता है कि इस जिले की पहचान सड़क">https://hindi.news18.com/news/jharkhand/giridih-2-road-accident-happened-in-giridih-a-girl-child-and-4-other-died-while-2-others-have-got-injured-nodmk8-4189705.html">सड़क

हादसों के जिले के रूप में न होने लगे. विगत एक महीने के दौरान सड़क हादसों की ये आंकड़ें हैं- 3 अप्रैल को देवरी थाना क्षेत्र के नायकडीह के पास सड़क हादसे में 35 वर्षीय मिलू देवी की मौत हो गई. 7 अप्रैल को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिमराडीह (बराकर नदी) के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे 24 वर्षीय विक्की गिरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. 7 अप्रैल को ही बगोदर थाना क्षेत्र के कोसी करंबा मोड़ के पास एक कार पेड़ से टकरा गई, जिससे एक युवक की मौत हो गई. 11 अप्रैल को सरिया थाना क्षेत्र के बगोडीह के पास बस की चपेट में आने से बाइक सवार किशोर यादव की मौत हो गई और उनका भतीजा शुभम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. 11 अप्रैल को देवरी थाना क्षेत्र के फतेहपुर के पास बोलेरो और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार मनोज मुर्मू की मौत हो गई. 14 अप्रैल को बगोदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीबागी के पास भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. 15 अप्रैल को गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग में कुम्हरलालो के पास ऑटो पलटने से पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पालगंज गांव निवासी कल्पना देवी की मौत हो गई. 17 अप्रैल को पचंबा थाना क्षेत्र के परसाटांड़ के पास सड़क हादसे में पतरवा गांव निवासी रामेश्वर दास के 14 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार की मौत हो गई. 21 अप्रैल को बगोदर-सरिया मुख्य मार्ग पर सड़क हादसे में धनवार निवासी अनिल सिन्हा की मौत हो गई. 21 अप्रैल को ही निमियाघाट थाना क्षेत्र के शंकरडीह के पास सड़क हादसे में में बाइक सवार प्रद्युम्न कुमार तुरी की मौत हो गई. 21 अप्रैल को ही बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बेंगाबाद चौक पर ट्रक">https://www.bhaskar.com/local/jharkhand/news/road-accident-in-navdiha-giridih-jharkhand-129757553.html">ट्रक

की चपेट में आने से दो वर्षीय मासूम की मौत हो गई. 22 अप्रैल को तिसरी थाना क्षेत्र के खिड़किया मोड़ के पास अनियंत्रित बाइक गड्ढे में गिर गई, जिससे एक वृद्ध की मौत हो गई. 26 अप्रैल को सरिया थाना क्षेत्र के बागोडीह में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से डेगलाल मिस्त्री की मौत हो गई. 30 अप्रैल को देवरी थाना क्षेत्र के पुरनीगड़िया के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से आठ वर्षीय श्रृष्टि कुमारी की मौत हो गई. 3 मई को सरिया थाना क्षेत्र में बाइक की धक्के से साइकिल सवार नेत्रपाल यादव की मौत हो गई. 3 मई को ही बगोदर थाना क्षेत्र के तीरला मोड़ के पास सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई. मृतक की पहचान बोकारो जिला के 45 वर्षीय बासुदेव महतो और 40 वर्षीय मालती देवी के रूप में हुई. 3 मई को गावां थाना क्षेत्र के भेलवा गांव के पास बाराती को लेकर जा रही एक बस पलटने से दो बारातियों की मौत हो गई तथा 22 बाराती">https://www.bhaskar.com/local/jharkhand/news/one-person-died-in-road-accident-in-giridih-jharkhand-129711338.html">बाराती

घायल हो गए. 4 मई को नवडीहा ओपी क्षेत्र के लताकी के पास दो बाइक की सीधी टक्कर में प्रदीप साव और शंकर राम की मौत हो गई. 6 मई को पीरटांड़ थाना क्षेत्र के चिरकिया नदी के पास पिता-पुत्री समेत तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 32 वर्षीय उमेश राय, उनकी पांच वर्षीय पुत्री और 40 वर्षीय मो. मजहर शामिल है. Edited by Baidyanath Jha यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=302725&action=edit">यह

भी पढ़ें :  गिरिडीह : दो बाइक की सीधी टक्कर, दो युवक की मौत, एक घायल [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp