Search

गिरिडीह : खंडोली पर्यटन स्थल पर आईआरबी जवानों पर हुड़दंगियों का हमला, 2 घायल

नशे में थे युवक, 5 गिरफ्तार, जेल भेजे गए

Bengabad (Giridih) : गिरिडीह जिले के प्रसिद्ध खंडोली पर्यटन स्थल पर हुड़दंग करने से रोकने पर कुछ युवकों ने सुरक्षा में तैनात आईआरबी जवानों पर हमला कर दिया. हमले मे दो जवान नीरज कुमार और अरुण कुमार रजक घायल हो गए. नीरज कुमार के सिर में गंभीर चोट लगी है, जबकि अरुण कुमार रजक के हांथ में चोट है. घटना बुधवार शाम की है. सूचना मिलते ही खंडोली पुलिस चौकी से पुलिस पदाधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे और हमला करने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, घायल दोनों जवानों को इलाज के लिए अस्पताल गिरिडीह भेज दिया. बेंगाबाद पुलिस इंस्पेक्टर ममता कुमारी और थाना प्रभारी विकास पासवान भी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और युवकों को थाना ले गए. आरोपी युवकों में बोरोटांड़ निवासी प्रकाश सिंह, मुकेश यादव, रवींद्र यादव, काशीटांड़ निवासी पप्पू यादव और महादेव यादव शामिल हैं. घायल जवानों की शिकायत पर पांचों युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गुरुवार को उन्हें जेल भेज दिया गया. सैलानियों को सुरक्षित माहौल देने के लिए खंडोली पर्यटन स्थल पर पुलिस चौकी बनाई गई है. पर्यटन स्थल पर पहाड़ी की तरफ कुछ युवक हुड़दंग कर रहे थे. सभी नशे थे और उधर से आने-जाने वालों पर भद्दी फब्ततियां कस रहे थे. सूचना मिलते ही वहां गश्त कर रहे आईआरबी जवान मौके पर पहुंचे और युवकों को हुड़दंग करने से रोका. इस पर युवक जवानों से उलझ गए और उनके साथ गाली गलौज करते हुए ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/giridih-2-news-including-bjp-meeting-regarding-vishwakarma-samman-yojana/">

गिरिडीह : विश्वकर्मा सम्मान योजना को लेकर भाजपा की बैठक समेत 2 खबरें
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp