Search

गिरिडीह : घर में लगी आग, हजारों का सामान जलकर राख

Gawan (Giridih) : गावां प्रखंड के बिश्नीटीकर गांव में आग लगने से एक घर व उसके अंदर रखा हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. भुक्तभोगी द्वारिका यादव ने बताया कि बगल के महुआ पेड़ में रविवार की रात किसी आग लगा दी थी. सोमवार की अहले सुबह जलता हुआ पेड़ द्वारिका यादव घर के ऊपर गिर गया, जिससे घर में भी आग लग गई. वहीं, पेड़ गिरने से घर का एक हिस्सा धराशाई हो गया. घटना में घर के अंदर रखे कपड़े, खटिया, किवाड़, चौखट सहित अन्य सामान जल गए हैं. शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. लेगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. भुक्तभोगी ने अंचलाधिकारी से मुआवजा दिलाने की मांग की है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp