बच्चों को ले जा रहा था जालंधर, चाइल्ड लाइन की टीम ने दबोचा
Tisri (Giridih) : तिसरी से सटे बिहार के सीमावर्ती इलाकों से 6 बच्चों को जालंधर ले जा रहा एक बाल तस्कर तिसरी चाइल्ड लाइन की टीम की गिरफ्त में आ गया. टीम ने 17 जुलाई को मानव तस्कर को बच्चों के साथ पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. आरोपित बाल तस्कर तिसरी थाना क्षेत्र के चन्दौरी निवासी सुजीत नामक युवक है. वह 6 बच्चों को जालंधर में चॉकलेट फैक्ट्री में काम करवाने के लिए ले जाया जा रहा था. इसकी सूचना चाइल्ड लाइन की टीम को मिली तो वह सक्रिय हो गई. टीम ने तिसरी से उक्त सभी बच्चों का रेस्क्यू कर लिया. बताया जाता है कि आरोपित युवक डुप्लीकेट प्रमाणपत्र में इन बच्चों की उम्र को बढ़ाकर ले जा रहा था. इन बच्चों के अभिभावकों से काम के एवज में प्रति बच्चा वेतन देने की बात की गई थी. इधर तिसरी पुलिस ने चाइल्ड लाइन के आवेदन पर बाल तस्कर के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है. खबर लिखे जाने तक बच्चों को पुलिस ने अपनी निगरानी में रखा है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=702410&action=edit">यहभी पढ़ें: गिरिडीह : सीएम 19 को आएंगे डुमरी, डीसी ने तैयारियों का लिया जायजा [wpse_comments_template]
Leave a Comment