Search

गिरिडीह : सिंचाई के अभाव में सैकड़ों एकड़ जमीन परती, किसान चिंतित

Giridih : जिले के बेंगाबाद प्रखंड में सिंचाई सुविधा की कमी के कारण सैकड़ों एकड़ जमीन परती रह गई है. खेतों को परती पड़े देख किसान चिंतित हैं. धान की कटाई के बाद गेहूं तथा अन्य दलहन फसल बोया जाता है, लेकिन सिंचाई की समुचित सुविधा नहीं रहने के कारण किसानों को खेत परती रखना पड़ा. इस प्रखंड में दर्जनों ऐसे गांव है जहां आज तक सिंचाई की व्यवस्था नहीं हो सकी है. कई गांवों में किसान बरसात के पानी पर निर्भर रहकर खेती करते हैं. बारिश की पानी से सिर्फ धान की खेती हो पाती है, अन्य फसलों की नहीं हो पाती. सिंचाई की सुविधा के लिए इस प्रखंड में सैकड़ों चेकडैम और तालाब का निर्माण करोड़ों रुपये की राशि खर्च कर किए गए हैं, लेकिन दोनों महज दिखावे की वस्तु बनकर रह गई है. चेकडैम और तालाब कुछ ही महीनों में सुख जाते हैं. अधिकांश चेकडैम का निर्माण सूखे नालों में कराया गया है. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि इन चेकडैमों से सिंचाई आखिर कैसे होगी? वहीं कई तालाबों का निर्माण मनरेगा की राशि से किया गया है. इस संबंध में बीजेपी के बेंगाबाद मंडल अध्यक्ष शिवपूजन राम ने कहा कि वर्तमान सरकार को किसानों की चिंता नहीं है. सिंचाई के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है. इस प्रखंड में कई बड़े तालाब का निर्माण किया गया है, लेकिन तालाबों में सालों भर पानी जमा नहीं रहता है. तालाब के साथ-साथ बड़े आकार की कूप बनाने से खेतों की सिंचाई हो पाती. वहीं स्थानीय विधायक डॉ. सरफराज अहमद ने कहा कि राज्य सरकार सिंचाई को लेकर गंभीर है. बड़े पैमाने पर चेकडैम, बड़े तालाब और लिफ्ट इरिगेशन का निर्माण किया गया है. कई जगहों पर सिंचाई साधनों का अभी भी निर्माण कार्य चल रहा है. बेंगाबाद प्रखंड में बेहतर सिंचाई व्यवस्था को लेकर कृषि मंत्री से बातचीत की जाएगी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=271540&action=edit">यह

भी पढें : गिरिडीह : पूर्व सांसद ने देखी कश्मीर फाइल्स फिल्म [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp