Search

Giridih : पाइप फटने से बर्बाद हो रहा है सैकड़ों लीटर पानी

Bengabad(Giridih) : बेंगाबाद में नल-जल योजना पूरी तरह फैल हो गयी है . नल-जल योजना का बेंगाबाद प्रखंड के बड़कीटांड गांव में भी बुरा हाल है . आम लोगों को उक्त नल से पानी तो नहीं मिल पा रहा है, लेकिन इस भीषण गर्मी में सैकड़ों लीटर पानी सड़क में बहकर बर्बाद हो रहा है. जानकारी के अनुसार नल-जल योजना के तहत बड़कीटांड पंचायत के बड़कीटांड गांव में पानी की टंकी लगाकर पाइपलाइन से ग्रामीणों को पेयजल की सप्लाई की जा रही थी. लेकिन विभाग द्वारा पूर्ण निगरानी नहीं रखने और संवेदक की लापरवाही या कहे घटिया सामग्री के इस्तेमाल से पेयजल आपूर्ति के लिए लगाए गए पाइप के कई स्थानों पर फट जाने से इस भीषण गर्मी में सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. जिससे आम लोगों को पेयजल की काफी दिक्कत हो रही है . इधर ग्रामीणों के अनुसार योजना में काफी घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ है. जिससे पाइप फट गया है और पानी सड़क पर पानी के बहने से जलजमाव की स्तिथि उतपन्न हो गयी है . लोगों को सड़क में पैदल चलना दूभर हो गया है . पीएचडीईडी विभाग के कनीय अभियंता राज आनंद ने कहा कि ग्रामीण इसकी जानकारी स्थानीय पंचायत को दे, उसके बाद यहां से मिस्त्री जाकर पाइप को बनाने का कार्य करेंगे.
इसे भी पढ़ें - Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-bjmo-complains-to-ssp-regarding-increasing-crime-in-sidgora/">Jamshedpur

: सिदगोड़ा में बढ़ते अपराध को लेकर भाजमो ने एसएसपी से की शिकायत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp