Search

गिरिडीह : पत्नी की हत्या कर भाग रहा पति मधुपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार

Giridih : पचंबा थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर में मो. हसनैन ने गुरुवार की रात अपनी पत्नी यास्मीन खातुन की बेरहमी से पिटाई कर उसकी हत्या कर दी. घटना को अंजाम देके बाद वह फराह होने की फिराक में था. इस दौरान उसे मधुपुर रलवे स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया गया. पूरा मामला शुक्रवार को सामने आया. बताया गया कि यास्मीन खातुन की हत्या की जानकारी उसके मायके वालों को मिलने के बाद उनलोगों ने इसकी सूचना पचंबा थाना पुलिस को दी. इधर, आरोपी पति मो. हसनैन अपने पिता कलीम अंसारी के साथ शहर छोड़कर भागने की फिराक में मधुपुर रेलवे स्टेशन पहुंच गया. वहीं, दूसरी ओर पचंबा थाना प्रभारी नरेंद्र यादव घटना की तफ्तीश करते हुए हसनैन की खोज में दल-बल के साथ रात में ही मधुपुर पहुंच गए और रेल पुलिस के सहयोग से स्टेशन से दोनों पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया. मृतका यास्मीन खातुन के भाई मिस्टर अंसारी ने बताया कि उसकी बहन की परवरिश बलिया पंचायत के कोंडराटांड़ में उनके नाना बसारत मियां ने की थी. 2017 में उसकी शादी नरेंद्रपुर निवासी हसनैन के साथ कर दी. भाई के अनुसार, शादी के बाद से ही उसकी साथ ससुराल में मारपीट की सूचना अक्सर मिल रही थी. अंततः गुरुवार की रात पति ने उसकी हत्या कर दी. परिजनों ने बताया कि हसनैन को तीन छोटी-छोटी बच्चियां हैं. वह 4 माह की गर्भवती भी थी. यह भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/bihar-announcement-of-seat-sharing-in-grand-alliance-rjd-will-contest-on-26-seats-congress-on-9-and-left-on-5-seats//">बिहार

: महागठबंधन में सीट बंटवारे का ऐलान, राजद 26, कांग्रेस 9 और लेफ्ट 5 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp