Giridih : गिरिडीह पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए शराब के साथ सात तस्करों को गिरफ़्तार किया है. धनबाद से शराब की खेप बिहार भेजी जा रही थी. बेंगाबाद थाना क्षेत्र के घुठीया के पास चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पकड़ लिया गया. एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी. एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि धनबाद के अवैध शराब का एक सिंडीकेट पिछले चार-पांच महीने से बेंगाबाद के रास्ते बिहार में शराब की तस्करी कर रहा था. गुप्त सूचना मिलने पर बेंगाबाद पुलिस ने घुठिया के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान वाहन संख्या जेएच 01 पी 2076 को रोका गया. तलाशी के दौरान वाहन में छुपा कर रखे 112 बोतल अवैध शराब बरामद किया गया. इस मामले में सात तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मेहाबांक गांव के बाबूरायडीह टोला निवासी नारायण हाजरा के पुत्र उमेश हाजरा, परमेश्वर साह के पुत्र सीताराम साह, भातु साह के पुत्र उमेश साह, टुपलाल साव के पुत्र सुरेश साव, बलदेव हाजरा के पुत्र फाल्गुनी हाजरा, बरियारपुर निवासी दीपचंद साव के पुत्र मनोज कुमार साव और नगर थाना क्षेत्र के धरियाडीह निवासी मो स्लैब शामिल हैं. एसडीपीओ ने बताया कि धनबाद का शोएब अख्तर इस सिंडीकेट का सरगना हैं. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. कहा कि बिहार में शराब बंदी है. बिहार का जमुई और झारखंड का गिरिडीह जिला सीमावर्ती क्षेत्र है. जिस कारण अवैध शराब कारोबारी इस रास्ते से शराब को बिहार के विभिन्न हिस्सों में में खपाते है. मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर कमलेश पासवास, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सहित कई अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. यह">https://lagatar.in/giridih-due-to-the-torrential-rain-there-is-happiness-somewhere-the-faces-of-the-farmers-blossomed/">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : मूसलाधार बारिश से कहीं खुशी कहीं गम, किसानों के चेहरे खिले [wpse_comments_template]
गिरिडीह : अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़, अवैध शराब के साथ सात अपराधी गिरफ्तार

Leave a Comment