Gawan (Giridih) : गावां बीआरसी परिसर में आधार कार्ड बनाने व गड़बड़ी में सुधार के नाम पर लोगों से 150 रुपए की अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी मिलने पर विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने बीआरसी पहुंचकर वहां मौजूद महिलाओं से पूछताछ की, जिसमें मामला सही पाया गया. मुन्ना सिंह ने बीईईओ तितुलाल मंडल से मिलकर इसकी शिकायत की है. बीईईओ आधार ऑपरेटर को कड़ी फटकार लगाते हुए अवैध वसूली नहीं करने की हिदायत दी. ज्ञात हो कि इन दिनों सरकारी स्कूलों के बच्चों का बैंक खाता खुलवाना अनिवार्य कर दिया गया है. इसे देखते हुए प्रत्येक दिन दर्जनों बच्चे अपने अभिभावक के साथ आधार कार्ड बनवाने बीआरसी पहुंच रहे हैं. यहां दीपक कुमार व बबिता देवी को आधार कार्ड बनाने की जिम्मेवारी सौंपी गई है. लोगों ने इन पर आधार कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत की है. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-be-alert-speed-radar-gun-has-an-eye-on-you-if-you-drive-fast-you-will-be-fined/">बोकारो
: हो जाएं अलर्ट ! स्पीड रडार गन की है आप पर नजर, तेज वाहन चलाए तो कटेगा चालान
गिरिडीह : गावां बीआरसी में आधार कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली, बीईईओ से शिकायत

Leave a Comment