सीओ ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का किया सत्यापन
Gawan (Giridih) : जिले के गावां बीडीओ सह सीओ महेंद्र रविदास व मास्टर ट्रेनर रविकांत पांडेय ने 26 अगस्त को प्रखंड के माल्डा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में चुनावी साक्षरता क्लब के तहत भावी मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया. मौके पर छात्राओं को मतदान की महत्व के बारे में समझाया गया. सीओ महेंद्र रविदास ने बताया कि प्रखंड के सभी प्लस टू उच्च विद्यालय में भावी युवा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इस क्रम में चुनावी साक्षरता क्लब का भी गठन किया जा रहा है. उन्होंने जिन छात्राओं का वर्ष 2024 के जनवरी माह में 18 साल उम्र पूरा हो रहा है, उन्हें मतदाता सूची में अपना नाम जोड़वाने की अपील की. बाद में वह पटना चौक पर मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का भी सत्यापन किया और बीएलओ को कई निर्देश दिया. उन्होंने मतदाताओं से भी बातचीत की. मौके पर बीपीओ भिखदेव पासवान, रविंद्र कुमार समेत कई उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: गिरिडीह : कोडरमा के दंपती से लूट मामले में कोढा गिरोह के दो अपराधी गिरफ्तार
[wpse_comments_template]