Giridih : साइबर अपराध से बचाव को लेकर आरके महिला कॉलेज में 9 सितंबर को कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में छात्राओं को साइबर अपराध से बचने के तरीके बताए गए. कॉलेज में 10 सितंबर से छात्राओं को निःशुल्क साइबर अपराध से बचाव पर ऑनलाइन कोर्स कराया जाएगा. कोर्स विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग और साइबर विद्यापीठ के संयुक्त तत्वावधान में तैयार किया गया है. कोर्स पूरा कर छात्राएं साइबर अपराध से बचाव के साथ-साथ रोजगार भी पा सकेंगी. कार्यशाला की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने की. प्रशिक्षक साइबर विद्यापीठ के चेयरमैन शशांत गौरियार और बालाजी वेंकटेश्वर थे. प्राचार्य ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव के बारे में जागरूक करना है. आज का समय मोबाइल का है. सभी के पास स्मार्ट फोन है. गलत लिंक पर क्लिक करने से साइबर अपराध के शिकार हो जाते हैं. बैंक एकाउंट से साइबर अपराधी रुपए उड़ा लेते हैं. कार्यशाला में बताई गई बातों पर अमल करने से साइबर अपराधियों के चंगुल में फंसने से बचा जा सकता है. प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुशील राय ने कहा कि छात्राओं के लिए यह कार्यशाला जरूरी है. छात्राओं को ऑनलाइन कोर्स कराया जाएगा, जिसका लाभ छात्राओं को मिलेगा. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=413920&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : सीओ पर मनमानी का आरोप, भूस्वामियों का धरना जारी [wpse_comments_template]
गिरिडीह : आरके महिला कॉलेज में छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव की दी गई जानकारी











































































Leave a Comment