प्रतियोगी परीक्षाओं की कराई जाएगी तैयारी
Gawa (Giridih) : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आरएमआई के सहयोग से चल रहे गदर पंचायत के कहुवाई में भाग्योदय सामुदायिक पुस्तकालय सह अध्ययन केंद्र का मुखिया अनिता देवी ने फीता काट कर किया. इस पुस्तकालय का मुख्य उद्देश्य बच्चे, युवा को शिक्षा तथा कंपीटीशन की तैयारी में सहयोग करना है. इस पुस्तकालय में सभी प्रकार की किताबें संस्था के ओर से उपलब्ध कराई गई है. यहां सप्ताह में एक दिन ऑनलाइन क्लास भी चलाया जाएगा. इस मौके पर पंसस अभिमन्यु कुमार, सकलदेव यादव, दिनेश्वर यादव, सुधीर कुमार व अयोध्या प्रसाद संस्था के तरफ से समन्वयक मनोज कुमार दास एवम कार्यकर्ता प्रेमचंद यादव, अनिल कुमार सोनू कुमार सुरेश, सुरेंद्र, कोमल, बबिता सोनी, प्रमोद समेत दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=731904&action=edit">यहभी पढ़ें: गिरिडीह : तिसरी के एक और प्रवासी मजदूर की बेंगलुरु में मौत [wpse_comments_template]
Leave a Comment