Gawan (Giridih) : गावां प्रखंड के खरसान पैक्स में गुरुवार को धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन किया. पैक्स अध्यक्ष नंदलाल प्रसाद की उपस्थिति में फीता काटकर धान अधिप्राप्ति केंद्र की शुरुआत की गई. इस अवसर पर उपस्थित कृषकों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि राज्य सरकार कृषकों के आर्थिक उत्थान के लिए हमेशा तत्पर है. उन्होंने कहा कि वर्तमान हेमंत सरकार द्वारा इस दिशा में कई कारगर कदम उठाए गए हैं. इस अवसर पर पूर्व विधायक ने लोगों से कहा कि वह उनके सुख-दुख में हमेशा साथ है. जब भी किसी को हमारी जरुरत पड़े तत्काल संपर्क कर सकते हैं. पैक्स के अध्यक्ष नंदलाल प्रसाद ने बताया कि केंद्र में किसानों से सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य 2300 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीददारी की जाएगी. इससे बिचौलिए द्वारा किसानों से औने-पौने दर पर धान खरीद पर अंकुश लगेगा. धान की खरीददारी 31 मार्च तक की जाएगी. पहले दिन ही कई किसानों ने पैक्स में धान की बिक्री की. मौके पर पूर्व मुखिया मकसूद आलम, राजन सिंह, प्यारे सिंह, संजय दास, अंबिका यादव, बिनोद साव, भीखन यादव, मदन साव, कमलेश स्वर्णकार, भोला यादव आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : खंडोली पर्यटन स्थल पर आईआरबी जवानों पर हुड़दंगियों का हमला, 2 घायल
Leave a Reply