Giridih : नगर थाना क्षेत्र के भंडारीडीह के पास अज्ञात टाटा मैजिक वाहन के धक्के से 20 अगस्त को गंभीर रूप से घायल चौकीदार छेदी पासवान को इलाज के लिए रांची ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई. धक्के लगने के बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती किया गया था. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रांची रेफर किया. परिजन उसे लेकर रांची जा रहे थे. मृतक जमुआ थाना में कार्यरत था. वह जमुआ थाना क्षेत्र के ही बेदनीटांड़ गांव का रहने वाला था.
मृतक चौकीदार प्रत्येक दिन जमुआ थाना का डाक गिरिडीह पहुंचाने का काम करता था. 20 अगस्त को भी वह गिरिडीह डाक पहुंचाकर बाइक से वापस जमुआ लौट रहा था. इसी दौरान भंडारीडीह के पास टाटा मैजिक वाहन के धक्के से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया तथा उसके मोबाइल से जमुआ थाना और परिजनों को खबर दी.
मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. चौकीदार की असमय मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मैजिक वाहन के चालक गाड़ी समेत फरार है. पुलिस उसे तलाश रही है.