जिले के विभिन्न संस्थानों में लगाए 50 पौधे
Giridih : पर्यावरण संरक्षण दिवस के अवसर पर गिरिडीह के इनर व्हील क्लब गिरिडीह ने जिले के विभिन्न संस्थानों में कुल 50 पौधे लगाए. इस दौरान परसाटांड़ स्थित प्रसाद मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल कैंपस में 40 फलों के पौधे लगाए. इसके बाद उत्क्रमित उच्च विद्यालय राजपुरा में पांच गुलमोहर के पौधे, और पचंबा स्थित गोपाल गौशाला में पांच नीम के पेड़ लगाए. इस मौके पर इंटरनेशनल इनर व्हील एडिटर प्रभा रघुनंदन, क्लब प्रेसिडेंट रेखा तर्वे, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी रश्मि गुप्ता, क्लब की सदस्य आराधना गुप्ता सहित क्लब की कई सदस्य उपस्थित थे. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/giridih-police-conducted-flag-march-in-sensitive-areas/">गिरिडीह : पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में किया फ्लैग मार्च [wpse_comments_template]
Leave a Comment