Giridih : इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन और आविष्कार डायग्नोस्टिक सेंटर के तत्वाधान में 18 अप्रैल को एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कोलेस्ट्रॉल और बीएमआई जांच निशुल्क की गई. वहीं कुछ जांच पर 50% की छूट दी गई. शिविर में करीब 70 लोगों की जांच हुई. आविष्कर डायग्नोस्टिक सेंटर के दिवेन तिवारी ने क्लब की फाउंडर पूनम सहाय, वाइस प्रेसिडेंट सुमन गौरीसरिया, ट्रेजरर कविता राजगढ़िया और स्मृति आनंद को पुष्पगुच्छ भेंट किया. स्वास्थ्य शिविर लगाने पर क्लब के सदस्यों ने दिवेन तिवारी की पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया. मौके पर सोनाली तरवे, तनुजा भूषण, नमिता जमवार, दीप्ति सिन्हा, ईशा अरोड़ा, रंजना बगड़िया, उषा केडिया समेत क्लब की अन्य सदस्याएं उपस्थित थीं.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : महुआ चुनने गई महिला की सड़क हादसे में मौत, देवरानी गंभीर
[wpse_comments_template]