Search

गिरिडीह : मवेशी लदे पिकअप की चपेट में आकर मासूम की मौत, आक्रोशितों ने सड़क जाम की

Giridih : जिले के तिसरी प्रखंड के लोकाय मुख्य मार्ग में बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. यहां पलमरुआ गांव में मवेशी लदे पिकअप वाहन ने दो साल के बच्चे को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान पलमरुआ निवासी बिशुन पंडित के बेटे  गुलाब चंद के रूप में हुई है.

Uploaded Image

 

आक्रोशितों ने पिकअप वाहन को किया क्षतिग्रस्त

हादसे के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पिकअप वाहन के शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही चालक को बंधक बनाने का भी प्रयास किया, लेकिन मौके पर पहुंची तिसरी पुलिस ने चालक को सुरक्षित अपने कब्जे में लेकर थाना भेज दिया. 


परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क जाम की 

दुर्घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम की. सड़क जाम की सूचना पाकर तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार और लोकाय नययनपुर थाना प्रभारी अमित कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. हालांकि खबर लिखे जाने तक ग्रामीण सड़क जाम पर डटे हुए थे.


हर दिन मवेशी लदे वाहन तेज रफ्तार में गुजरते

ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग से प्रतिदिन दर्जनों मवेशी लदे वाहन तेज रफ्तार में गुजरते हैं, जिससे आए दिन हादसे की आशंका बनी रहती है. आज बुधवार को हुई यह दर्दनाक घटना उसी लापरवाही का परिणाम है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp