बेहोशी की हालत में दोनों सदर अस्पताल में भर्ती
Gawan (Giridih) : गावां के भागलपुर गांव में दवा के तौर पर धतूरे नशीला फल खाने से डेढ़ वर्षीय मासूम व बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से बीमार हो गए. बताया गया कि गांव के धनेश्वर यादव की पत्नी उर्मिला देवी (54 वर्ष) के हाथ-पैर के जोड़ो में दर्द रहता था. किसी ने महिला को सलाह दी कि धतूरा का फल खाने से दर्द दूर हो जाता है. इस पर महिला ने 16 अगस्त बुधवार को धतूरा काए फल खा लिया. दादी को फल खाते देख डेढ़ साल की पोती दीपांशु कुमारी ने भी धतूरा खा लिया. धतूरा खाने के थोड़ी देर बाद ही दादी व पोती की हालत बिगड़ने लगी. दोनों बेहोश हो गईं. परिजन उन्हें इलाज के लिए गावां सीएचसी लेगए. ड्यूटी पर तैनात आयुष चिकित्सक काजिम खान ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया. समाचार लिखे जाने तक दोनों के स्वास्थ्य में कोई सुधार नही हुआ था. दोनो बेहोश पड़ी थीं. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-agents-demonstrated-in-front-of-lics-office/">बोकारो: एलआईसी के कार्यालय के सामने अभिकर्ताओं ने किया प्रदर्शन [wpse_comments_template]
Leave a Comment