alt="" width="300" height="135" /> कबड्डी प्रातियोगिता में मंचासीन विधायक व प्राचार्य[/caption] विधायक सुदिव्य सोनू ने कहा कि यह जिले का एकमात्र महिला कॉलेज है. इसे हर ज़रूरी मदद की जाएगी.जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी ने कहा कि यह कॉलेज जिले की शान है. डॉ.सुशील राय ने कहा कि खेल में अनुशासन का बहुत महत्व होता है. सभी खिलाड़ी खेल भावना को अपने जीवन में भई लागू करें. प्रातियोगिता के पहले दिन पुरुष वर्ग में अनंदा कॉलेज ने पीजी विभाग गिरिडीह, रामगढ़ कॉलेज ने संत कोलंबस, गिरिडीह कॉलेज ने कर्णपुरा कॉलेज बड़कागांव और जेजे कॉलेज ने चातरा कॉलेज को पराजित कर प्रतियोगिता में आगे अपनी जगह पक्की की. महिला वर्ग में संत कोलंबस ने जेजे कॉलेज, मरखम कॉलेज ने पीजी विभाग गिरिडीह, आरके महिला कॉलेज ने कर्णपुरा कॉलेज और रामगढ़ ने केबी महिला कॉलेज को पराजित किया. यह">https://lagatar.in/giridih-hemant-government-has-failed-on-all-fronts-bjp/">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : सभी मोर्चे पर विफल है हेमंत सरकार : भाजपा [wpse_comments_template]

Leave a Comment