Search

गिरिडीह : गलत जगह चयन करने की भेंट चढ़ी सिंचाई योजना

सुरेश सिंह Giridih : जिले के बिहार राज्य से सटे सीमावर्ती गांवों में किसानों को खेती करने के लिए समुचित साधन उपलब्ध नहीं है. इस इलाके की जमीन कृषि उपज वाला है. साधन नहीं रहने से किसान ठीक तरीके से खेती नहीं कर पा रहे हैं. आलम यह है कि किसानों को नाले में कच्चा बांध बनाकर फसलों की सिंचाई करना पड़ रहा है. बेंगाबाद प्रखंड का बदवारा गांव झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित है. इस गांव के ज्यादातर निवासी खेती कर जीवन गुजर बसर करते हैं. किसानों को सिंचाई की समुचित सुविधा उपलब्ध नहीं है. इस गांव के बगल से धमना नाला गुजरा है. इस नाले पर ही बांध बनाकर किसान खेतों की सिंचाई करते हैं. बदवारा गांव के किसान टूपलाल हजाम ने बताया कि इस गांव से एक किलोमीटर की दूरी पर बिहार के जमुई जिला का चकाई थाना क्षेत्र शुरू हो जाता है. झारखंड सरकार सिंचाई के लिए अविलंब धमना नाला पर पक्का चेकडैम बनाए. किसान अनुज मुर्मू ने बताया कि इस क्षेत्र के किसान दिन-रात मेहनत करते है. सिंचाई सुविधा नहीं रहने से पैदावार अच्छी नहीं होती. सिंचाई सुविधा रहने पर किसान पूरे साल अलग-अलग फसलों की खेती कर सकते हैं. हालांकि इस गांव के बगल में दो बड़े तालाब का निर्माण किया गया है. दोनों तालाब समय से पहले सूख जाता है. किसान इस तालाब से सिंचाई नहीं कर पाते. यह इस बात का प्रमाण है कि सिंचाई योजनाओं का चयन गलत जगह किया गया. ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए योजनाओं के चयन में लापरवाही बरती गई. सिंचाई योजनाओं का चयन सही जगह किया जाना चाहिए. कुछ इसी तरह की स्थिति बदवारा गांव से सटे हथबोर गांव की है. इस गांव के किसान पप्पू पांडेय ने बताया कि धमना नाला के दोनों ओर करीब आठ सौ एकड़ भूमि पर गेंहू, आलू और सरसों की फसल लहलहा रही है. सिंचाई की सुविधा उपलब्ध नहीं है. किसान खुद नाले में कच्चा बांध बनाकर सिंचाई करते हैं.

धमना नाला पर हो चेकडैम का निर्माण

[caption id="attachment_520832" align="aligncenter" width="142"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/pramila-devi-142x300.jpg"

alt="" width="142" height="300" /> जिला परिषद् सदस्य प्रमिला देवी[/caption] बेंगाबाद उत्तरी भाग की जिला परिषद् सदस्य प्रमिला देवी ने बताया कि धमना नाला पर चेकडैम का निर्माण नहीं होने से किसानों को सिंचाई करने में परेशानी हो रही है. किसान नाले पर कच्चा बांध बनाकर खेतों की सिंचाई करते हैं. इस मामले को जिला परिषद् की बैठक में उठाया जाएगा.

किसानों को मिलेगी सुविधा

[caption id="attachment_520834" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/surendra-singh-300x142.jpg"

alt="" width="300" height="142" /> जिला कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह[/caption] इस संबंध में पूछे जाने पर जिला कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बहुत जल्द विभाग की टीम बदवारा गांव का दौरा करेगी. किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. मामले से डीसी नमन प्रियेश लकड़ा को भी अवगत कराया जाएगा. फिलहाल सिंचाई के लिए किसानों को पंप सेट उपलब्ध कराया जाएगा. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=519920&action=edit">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : संशोधित कोर्ट फीस विधेयक को अधिवक्ता संघ ने बताया काला कानून [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp