Search

गिरिडीह : डुमरी में पंचायत समिति की मासिक बैठक में उठा पीडीएस व चापाकल का मुद्दा

Dumri (Giridih) : डुमरी प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति की मासिक बैठक हुई. प्रखंड प्रमुख उषा देवी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में डुमरी बीडीओ अन्वेषा ओना, सीओ शशिभूषण वर्मा, पूर्व प्रमुख यशोदा देवी, उप प्रमुख उपेन्द्र महतो, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि सहित पंचायतों के पंसस व विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे. सदस्यों ने पीडीएस के राशन व पीएचईडी के चापाकल लगाने में गड़बड़ी का मामला उठाया. साथ ही पिछली बैठकों में लिए गये प्रस्तावों पर कार्रवाई की स्थिति की जानकारी मांगी. इस पर अधिकारियों ने बताया कि प्रस्तावों पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बीडीओ ने कहा कि सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों को सख्त निर्देश दिया गया है कि उपभोक्ताओं को केवाईसी करने में कोताही नहीं बरतें. प्रत्येक पंचायत में गठित जन आरोग्य समिति के कार्यों पर भी चर्चा हुई. सदस्यों ने कहा कि पीडीएस दुकानों में इसकी सूचना टांगी जाय कि किस माह के खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है. कई सदस्यों ने  आरोप लगाया कि पीएचईडी द्वारा ऐसी जगहों पर चापानल लगा दिया गया है, जहां कोई घर नहीं है. उन्होंने पंचायतों में लगाए गए चापाकलों की सूची 5 दिनों उपलब्ध कराने की मांग की. जामतारा पंसस अखिलेश राणा ने महीनों से बंद पड़ी जामतारा-डुमरी पेयजलापूर्ति योजना को चालू करने की मांग की. बैठक में जेई जयप्रकाश यादव, कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन जलपाई सोय, बीटीएम, मुकेश कुमार, पंसस मौजीलाल महतो, छत्रधारी महतो, नारायण रविदास, मुनिलाल महतो, सुशीला देवी, प्रमिला देवी, ममता कुमारी, सावित्री देवी, जीतेन्द्र कुमार यादव आदि उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : युवाओं">https://lagatar.in/hemant-sarkar-sold-the-dreams-of-youth/">युवाओं

के सपने व भविष्य हेमंत सरकार ने बेच दिए : सांसद मनीष
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp