Giridih : गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर बुधवार को समाहरणालय परिसर में पौधरोपण किया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रकृति व पर्यावरण की रक्षा सबकी जिम्मेवारी है. वातावरण को स्वच्छ रखने और प्रकृति के संरक्षण की दिशा में सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है. भविष्य में पर्यावरण को सुरक्षित व प्रदूषण मुक्त रखने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा. इसके लिए खाली स्थानों पर अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे. डीसी ने समाहरणालय परिसर में बागवानी का भी निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. परिसर की नियमित साफ-सफाई पर खास जोर दिया. मौके पर उप विकास आयुक्त, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता समेत अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : बोकारो: मजदूरों को शुद्ध पेयजल मुहैया नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण – टिकेश्वर
[wpse_comments_template]