Giridih : झारखंड राज्य जल सहिया कर्मचारी संघ के आह्वान पर जल सहिया ने बकाए मानदेय भुगतान समेत अन्य मांगों के लेकर डीसी कार्यालय के समक्ष 9 सितंबर को प्रदर्शन किया. इस दौरान थाली और ताली दोनों बजे. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व संघ की प्रदेश महामंत्री गायत्री देवी ने किया. प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए संघ के मुख्य संरक्षक सह एनओसीजीई के राष्ट्रीय संगठन सचिव अशोक सिंह ने कहा कि झारखंड में 29 हजार जल सहिया कार्यरत हैं. गिरिडीह जिले में 1500 जल सहिया काम कर रही हैं. झारखंड की पूर्व सरकार ने जल सहिया को प्रोत्साहन राशि देने के साथ-साथ एक हजार रुपए प्रति माह मानदेय देने की घोषणा की थी. हेमंत सरकार ने भी निर्वाचन के पूर्व एक हजार रुपए मानदेय की जगह न्यूनतम मजदूरी देने का वादा किया था. सत्ता प्राप्ति के बाद हेमंत सरकार ने प्रोत्साहन राशि के भुगतान पर भी रोक लगा दी. विभागीय मंत्री ने एक हजार रुपए मानदेय को भी समाप्त कर दिया. जल सहिया 37 महीने के बकाया मानदेय भुगतान की मांग राज्य सरकार से कर रही है. भुगतान नहीं किए जाने तक राज्य स्तर पर प्रदर्शन जारी रखा जाएगा. प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने डीडीसी शशि भूषण मेहरा और एसडीओ विशाल दीप खलको पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि मांगों से राज्य सरकार को अवगत कराया जाएगा. मौके पर संघ के अनूप कुमार सिन्हा, मुक्तेश्वर प्रसाद, सहदेव कुशवाहा, रमेश कुमार सिन्हा, सरिता देवी, दिव्या देवी, सितारा प्रवीण, पूनम पांडेय, विक्रम कुमार गुप्ता, राजेश महतो, मंटू साव समेत दर्जनों जल सहिया मौजूद थीं. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=413920&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : सीओ पर मनमानी का आरोप, भूस्वामियों का धरना जारी [wpse_comments_template]
गिरिडीह : थाली व ताली बजाकर जल सहिया ने डीसी कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन











































































Leave a Comment