Search

गिरिडीह : महंगाई के कारण ज्वेलरी की बिक्री 60 प्रतिशत घटी

Giridih :  बेरोजगारी और महंगाई का गिरिडीह में ज्वेलर्स व्यवसाय पर असर पड़ा है. काली बाड़ी के पास स्थित ज्वेलर्स सुधीर स्वर्णकार का कहना है कि इस व्यवसाय में मंदी आ गई है. पहले की तुलना में बिक्री 60 प्रतिशत घटी है. पहले पर्व-त्योहारों के अलावा भी ज्वेलरी की बिक्री होती थी. अब पर्व-त्योहारों में भी बिक्री कम होती है. व्यवसाय घाटे में चल रहा है. इसे चलाना मुश्किल सा हो गया है.

ज्वेलर्स सुनील सिन्हा

[caption id="attachment_398975" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/sudhir-sinha-300x150.jpg"

alt="" width="300" height="150" /> ज्वेलर्स सुनील सिन्हा[/caption] एक अन्य ज्वेलर्स सुनील सिन्हा का कहना है कि महंगाई और बेरोजगारी के कारण अब लोग शादी के अवसर पर भी ज्वेलरी की खरीदारी नहीं कर रहे. बिक्री काफी कम हो गई है. ज्वेलरी बाजार में मंदी छाई है.

ज्वेलर्स दीपक स्वर्णकार

[caption id="attachment_398976" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/dipak-swarnkar-300x150.jpg"

alt="" width="300" height="150" /> ज्वेलर्स दीपक स्वर्णकार[/caption] कनक ज्वेलर्स के संचालक दीपक स्वर्णकार ने बताया कि महंगाई और बेरोजगारी का ज्वेलरी व्यवसाय पर बुरा असर पड़ा है. ज्वेलरी की बिक्री 50 से 60 प्रतिशत कम हो गई है. पर्व-त्यौहारों के मौके पर भी बिक्री नहीं होती. व्यवसाय बदलने की इच्छा है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=398232&action=edit">यह

भी पढें : गिरिडीह : झारखंड राज्य फसल राहत योजना को लेकर बैठक, 26 को आवेदनों का सत्यापन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp