Jamua (Giridih) : झारोटेफ झारखंड के आह्वान पर शुक्रवार को गिरिडीह जिले के जमुआ बीआरसी में ध्यानाकर्षण रैली रैली निकाली गई. इस दौरान बीआरसी परिसर में हुई सभा में कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की. इसके बाद कर्मचारी मार्च करते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचे और बीडीओ को मुख्यमंत्री के नाम 11 सूत्री मांगपत्र सौंपा. इसमें विशेष कार्य एमएसपी देने, शिशु शिक्षण भत्ता देने व रिटायरमेंट की उम्र 62 साल करने की मांग शामिल हैं.
रैली व ज्ञापने सौंपने में जिला कार्यक्रम प्रभारी राजेश कुमार सिंह, संयुक्त सचिव आनंद शंकर, प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार, सचिव सविता मिश्रा, विनोद कुमार, महेंद्र कुमार, रीता वर्मा, उदय शंकर, राजीव कुमार, कमलेश पांडेय, विजय कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, प्रभात पांडे आदि शामिल थे.
यह भी पढ़ें : रांची : जंगली हाथियों का झुंड पहुंचा रातू, दहशत में ग्रामीण