Giridih : गिरिडीह विधानसभा सीट से जेएलकेएम के पूर्व प्रत्याशी और जमीन कारोबारी नवीन आनंद चौरसिया की दिल्ली में सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जाता है कि वो किसी काम से दिल्ली गए थे. उनकी मौत की खबर मिलते ही पूरे गिरिडीह में शोक की लहर दौड़ गई. धरियाडीह स्थित उनके आवास पर समर्थकों की भीड़ जुटने लगी है. राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने उनके असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
नवीन आनंद चौरसिया ने बीते विधानसभा चुनाव में जेएलकेएम प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था. वे जमीन कारोबार से भी जुड़े थे. अचानक उनकी मौत की खबर ने समर्थकों को स्तब्ध कर दिया है. कारोबारियों ने भी गहरी संवेदना व्यक्त की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment