Giridih : गिरिडीह जिला झामुमो कार्यालय में शनिवार को झामुमो सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 81वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. समारोह में राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद, पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय सिंह समेत अन्य नेताओं ने केक काटकर गुरुजी की लंबी आयु के लिए प्रार्थना की. साथ ही एक-दूसरे को केक खिलाकर खुशियां मनाईं. राज्यसभा सांसद डॉ अहमद ने कहा कि वे गुरुजी के नेतृत्व में चले आंदोलन के बाद ही झारखंड अलग राज्य बन पाया. पिछली बार भी दिशोम गुरु के दिशा-निर्देश के बाद झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनी थी और इस बार भी जनता का आशीर्वाद मिला और झारखंड में फिर गठबंधन की सरकार बनी.
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार झारखंड लोगों के लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी. जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन का जन्मदिन पूरे झारखंड में मनाया जा रहा है. सभी कार्यकर्ताओं ने गुरुजी के बेहतर स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की. मौके पर अजीत कुमार पप्पू, शाहनवाज अंसारी, सईद अख्तर, नगर अध्यक्ष रॉकी सिंह, कृष्णमुरारी शर्मा, सुमित कुमार, अभय सिंह, राकेश रंजन, दारा हाजरा, महताब मिर्जा, मो. अनवर अंसारी, नुरुल होदा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : नक्सलियों-आतंकियों के आगे सरकार लाचार?