Giridih : गिरिडीह जिले की धनवार विधानसभा सीट हॉट सीट बन गई है. भाजपा की ओर से यहां से प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी उम्मीदवार हैं, वहीं झामुमो ने निजामुद्दीन अंसारी को मैदान में उतारा है. झामुमो ने इस सीट पर बाबूलाल को घेरने की रणनीति बनाई है. इसकी जिम्मेवारी राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद को सौंपी गई है. पास की गांडेय विधानसभा सीट पर सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी उम्मीदवार हैं. दोनों सीटें झामुमो के लिए अहम हैं और पार्टी वहां से जीत दर्ज करने की मुहिम में जुटी है. सारा कुछ सरफराज अहमद की रणनीति से किया जा रहा है. धनवार में सीएम हेमंत सोरेन व उनकी पत्नी पार्टी की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन की बड़ी सभाएं व रोड-शो करने की योजना है. सांसद सरफराज अहमद ने इस मुद्दे पर हेमंत सोरेन से बात भी की है. सीएम से धनवार व गांडेय सीट पर फतह की रणनीति भी साझा की है.
इधर, झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने दावा किया है धनवार व गांडेय दोनों सीटों पर झामुमो की शनादार जीत होगी. इसके साथ ही झारखंड में फिर इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. गठबंधन को पिछली बार से भी अधिक सीटें मिलेंगी. कहा कि पार्टी के स्टार प्रचारक सीएम होमंत सोरेन व विधायक कल्पना सोरेन प्रचार के लिए धनवार जाएंगे और अलग-अलग सभाएं कर पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करेंगे.
यह भी पढ़ें : भड़के हिमंता, कहा – मीर को निकालो, मैं भी चला जाऊंगा
Leave a Reply