Search

गिरिडीह : झामुमो विधायक सरफराज अहमद कर रहे कांग्रेस जिला अध्यक्ष के लिए लॉबिंग, ऑडियो वायरल

Abhay Verma Giridih : गांडेय के झामुमो विधायक डॉ.सरफराज अहमद का कांग्रेस जिला अध्यक्ष के लिए पैरवी करते ऑडियो वायरल हो रहा है. वायरल ऑडियो में झामुमो विधायक सरफराज़ अहमद कांग्रेस के डुमरी प्रखंड अध्यक्ष सुखदेव सेठ को ज़िलाध्यक्ष पद के अपने चहेते उम्मीदवार सतीश केडिया को समर्थन देने के लिए कहते सुने जा रहे हैं.

वायरल ऑडियो 27 जुलाई से पहले का

झामुमो विधायक का वायरल ऑडियो 26 जुलाई का बताया जा रहा है. 27 जुलाई को कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद की रायशुमारी करने पार्टी प्रभारी भावेश चौधरी स्थानीय परिसदन आए थे. बारी-बारी से प्रखंड अध्यक्ष की राय जानने की कोशिश की गई. पद के 5 प्रबल दावेदारों में सतीश केडिया भी शामिल है. वायरल ऑडियो में कांग्रेस के डुमरी प्रखंड अध्यक्ष सुखदेव सेठ को सतीश केडिया के पक्ष में राय देने की बात कर रहे हैं.

ऑडियो सामने आने के बाद मची रार

ऑडिये सामने आने के बाद कांग्रेस नेताओं ने विधायक डॉ.सरफराज़ अहमद को निशाने पर लेते हुए अपने दायरे में रहने की नसीहत देना शुरु कर दिया है. कांग्रेस के वरीय नेता नदीम अख्तर ने कहा कि जब डॉक्टर अहमद कांग्रेस में नहीं है तो उन्हें क्या मतलब कि कांग्रेस का जिला अध्यक्ष कौन होगा?

वोट और बेटी जात को

वायरल ऑडियो में डॉक्टर अहमद डुमरी प्रखंड अध्यक्ष को समझा रहे हैं कि वोट और बेटी जात को ही देनी चाहिए. जिस पर प्रखंड अध्यक्ष सुखदेव सेठ चिरौरी करते हुए कहते हैं कि पुराना संबंध है और वो पहले से ही सतीश केडिया के बारे में सोच कर रखे हैं. जिस पर डॉ.अहमद ने कहा कि वो गिरिडीह में ही हैं, कौन क्या करेगा उनको सब जानकारी मिल जाएगी.

लगातार ने पहले ही दी थी जानकारी

लगातार न्यूज़ ने पहले भी कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष के लिए बिना नाम लिए एक झामुमो विधायक की लॉबिंग की ख़बरे प्रकाशित की थी. हमने बताया था कि लंबी पारी कांग्रेस में खेल चुके झामुमो के एक मौजूदा विधायक कांग्रेस में अपने चहेतों के लिए फिल्डिंग कर रहे हैं.

साथियों का रखना पड़ता है ख़्याल : डॉ.अहमद

मामले में झामुमो विधायक डॉ अहमद ने कहा कि कांग्रेस के पुराने कई साथी हैं जिनकी उन्हें सुननी पड़ती है. गौरतलब है कि डॉ. अहमद ने अपनी एक उम्र कांग्रेस में गुज़ारी है. संयुक्त बिहार में वो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. हालांकि आज़ सियासी हालात कुछ ऐसे हुए कि उन्हें पाला बदलल कर झामुमो की गोद में बैठना पड़ा. यह">https://lagatar.in/giridih-drivers-are-upset-with-the-extortionists-at-hutti-bazar-mini-bus-stand/">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : हुटटी बाजार मिनी बस स्टैंड पर रंगदारों से परेशान हैं चालक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp