Dumri (Giridih) : राज्य की मंत्री बेबी देवी ने बुधवार को डुमरी में झामुमो के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. इसके बाद इंडिया गठबंधन के घटक दलों के कार्यकर्ताओँ के साथ बैठक कर गिरिडीह से गठबंधन के प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के समर्थन में प्रचार अभियान में तेजी लाने की अपील की. कहा कि गरिडीह से गठबंधन प्रत्याशी की जीत तय है. क्योंकि झामुमो झारखंड की माटी की पार्टी है और यहां की हरेक समस्याओं को भली भांति समझती है और उसका समाधान भी करती है. बैठक मौजूद सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मथुरा महतो को जिताने का संकल्प लिया. आदिवासी समाज के प्रखंड अध्यक्ष मोहन सोरेन ने कहा कि हम बिकने वाली पार्टी नहीं हैं. रुस्तम अंसारी ने कहा कि 90 फीसदी अल्पसंख्यक वोट मथुरा महतो को दिलाएंगे. मौके पर पूर्व जिप सदस्य भोला सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष डेगलाल महतो, प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो, राजकुमार पाण्डेय, डेगनरायण महतो, मनोज मंडल, कमलापति मंडल, धिरन कुमार महतो, जयकांत महतो, कांग्रेस नेता महेश भगत, करीम बख्श अंसारी, दुलारचंद महतो, इमरान अंसारी आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/the-one-who-was-supposed-to-be-number-one-in-development-became-number-one-in-corruption-himanta/">
जिसे विकास में बनना था नंबर वन, वह भ्रष्टाचार में बन गया नंबर वन : हिमंता [wpse_comments_template]

गिरिडीह : डुमरी में खुला झामुमो का चुनाव कार्यालय, सभी ने लिया मथुरा को जिताने का संकल्प
