Gawan (Giridih) : भ्रष्टाचार के विरोध व लोगों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं ने गावां प्रखंड कार्यालय के सामने बुधवार को अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया. प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि प्रखंड के सभी विभागों में भ्रष्टाचार हावी है. मनरेगा, अबुआ आवास, जल नल योजना आदि की स्थिति बहुत ही खराब है. अबुआ आवास योजना में बगैर बिचौलिए का कोई काम नहीं हो रहा है. इसमें गरीब लोग आवास से वंचित हो रहे हैं. वहीं, सक्षम लोगो को इसका लाभ दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक सभी योजनाओं की जांच का आश्वासन वरीय अधिकारी नहीं देते हैं, तब तक धरना जारी रहेगा. मौके पर शिव यादव, शिवनारायाण राउत, सोनू कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-received-investment-proposal-of-more-than-rs-26-thousand-crores/">झारखंड
को मिला 26 हज़ार करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश का प्रस्ताव, 15 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार
गिरिडीह : गावां में भ्रष्टाचार के खिलाफ झामुमो का बेमियादी धरना शुरू

Leave a Comment