Search

गिरिडीह : दो दिवसीय डे नाइट सद्भावना फुटबॉल टूर्नामेंट पर जेएमएस अंबाटांड़ का कब्जा

Giridih : जमुआ प्रखंड अंतर्गत फतेह पंचायत की दधनिया में ख्वाजा गरीब नवाज क्लब के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय डे नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का 5 सितंबर को समापन हो गया. टूर्नामेंट के फ़ाइनल मुक़ाबले में जेएमएस अंबाटांड़ की टीम ने प्रमाणिकडीह को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार अंबाटांड़ के उद्दीन उर्फ बाबा को और मैन ऑफ़ द सीरीज प्रमाणिकडीह के बंगाली दादा को दिया गया. टूर्नामेंट में कुल 22 टीमों ने हिस्सा लिया था. विजेता टीम को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा के हाथों पुरस्कृत किया गया. युवा खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए शर्मा ने सरकार से दुजानिया में मिनी स्टेडियम बनाने की मांग की गई है ताकि गांव में छिपे युवा प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर की पहचान दिलाया जा सके. उन्होंने कहा कि फुटबॉल, कबड्डी गांव का पसंदीदा खेल है. सरकार दोनों खेलों को बढ़ावा देने के लिए पंचायत, प्रखंड, जिला व राज्य स्तर पर टूर्नामेंट का आयोजन करे. मौके पर आशीष भदानी, सुभाष शर्मा ,महबूब अंसारी, तैयब अंसारी ,रिजवान अंसारी ,मुशर्रफ हुसैन, केजीएन क्लब दुजानिया के अध्यक्ष ,सचिव  योगेश पांडे, रामचंद्र रविदास आदि मौजूद थे. मैच में निर्णायक की भूमिका मनोवर आलम, सलीम अंसारी युधिष्ठिर,  धीरेंद्र सोरेन ने निभाई. यह">https://lagatar.in/giridih-eye-donation-fortnight-will-be-celebrated-in-sadar-hospital/">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : सदर अस्पताल में मनाया जाएगा नेत्रदान पखवाड़ा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp