Search

गिरिडीह : सम्मेद शिखर पर केंद्र सरकार के फैसले से जैन समाज में हर्ष

Giridih : देश भर के जैन समाज के विरोध के बाद केंद्र सरकार ने पारसनाथ स्थित श्री सम्मेद शिखर पर इको टूरिज्म गतिविध पर रोक लगा दी है. जैन समाज ने केंद्र सरकार के फैसले पर हर्ष व्यक्त किया है. सौरभ जैन का कहना है कि श्री सम्मेद शिखर जैनियों का धार्मिक स्थल रहा है. केंद्र सरकार ने फैसला सुनाकर जैन धर्मांवलंबियों की भावना का सम्मान किया है. [caption id="attachment_519611" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/sushma-jain-300x150.jpg"

alt="" width="300" height="150" /> सुषमा जैन[/caption] सुषमा जैन ने केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए बताया कि सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित किया जाता तो बाहर से आकर सैलानी यहां मांस-मदिरा का सेवन शुरू कर देते, जिससे यहां की पवित्रता नष्ट होती. जैन धर्म में ये सब वर्जित है. [caption id="attachment_519612" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/ajay-jain-300x150.jpg"

alt="" width="300" height="150" /> अजय जैन[/caption] अजय जैन ने बताया कि केंद्र सरकार के फैसले से जैन समाज खुश हैं. पर्यटन स्थल घोषित किए जाने से सैलानी मांस, मछली, मदिरा और अन्य खाद्य पदार्थों का सेवन करते, जिससे यहां पवित्रता नहीं रहती. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=519071&action=edit">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : बंद पड़े प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाखों की चोरी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp