Gandey (Giridih) : गांडेय विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी कल्पना सोरेन ने मंगलवार को क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. उनके साथ राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद भी थे. इस दौरान कल्पना सोरेन ने गांडेय प्रखंड के बदगुंदा, बांकीकला, करमय, सलैया, फुलझरिया, पहरीडीह, हरला, गजकुंडा व लछुडीह गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों से मिलकर हेमंत सरकार द्वारा शुरू की गईं विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं के बारे में जानकारी दी. कहा कि सरकार ने महिलाओं के लिए मंईयां सम्मान योजना, जरूरतमंदों लिए अबुआ आवास आदि योजानाएं चलाकर लोगों को लाभ पहुंचा रही है. कल्पना सोरेन ने सोरकर्मय गांव स्थित मदरसा पहुंचकर वहां बच्चियों से मुलाकात कीं और उनका हालचाल जाना. मन लगाकर पढ़ाई करने की सीख दी.
यह भी पढ़ें : धनबाद : इंटेक वेल का मोटर खराब, चिरकुंडा में जलापूर्ति ठप
Leave a Reply