Giridih : तेलोडीह पंचायत सचिवालय में चल रहे मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के शिविर में मंगलवार को अचानक गांडेय विधायक कल्पना सोरेन व गिरिडीह सदर के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू पहुंचे. कल्पना सोरेन ने शिविर में आ रही सर्वर की समस्या के बारे में जानकारी ली और सीएससी के ऑपरेटरों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. शिविर में आईं महिलाओं से उन्होंने कहा कि चिंतित होने की कोई बात नहीं है. आपकी परेशानी से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवगत करा दिया गया है. सर्वर की समस्या जल्द ही समाधान कर लिया जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताई की आज शाम तक समस्या दूर हो जायेगी.
विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि वैसी महिलाएं जिनका नाम राशन कार्ड में नही है और उनके पति का नाम दर्ज है, तो उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया जायेगा. शिविर में बीडीओ गणेश रजक, मुखिया शब्बीर आलम, पंचायत सचिव शाजेब शमीम, रिजवाना खातून, आमिर अली, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, प्रखंड अध्यक्ष अनवर अंसारी, सचिव लेखो मंडल, शमशाद अंसारी, रुखशाना बानो, शमीमा खातून, नूरजहां बेगम, हलीमा खातून सहित सभी वार्ड सदस्य मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह का हिस्सा बनेंगे झारखंड के शिक्षाविद् और किसान
[wpse_comments_template]