Search

गिरिडीह : जिले में कर्मा पूजा धूमधाम से संपन्न

Giridih : जिले में 6 सितंबर की रात धूमधाम से कर्मा पूजा मनाया गया. पूजा करने के लिए बहनों ने उपवास रखा. रात में कर्मा डाल को घर के आंगन में गाड़कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई. पूजा-अर्चना के बाद करम डाल के चारों तरफ बहनों ने रातभर नृत्य किया. कई स्थानों पर डीजे की धुन पर भी बहनों ने नृत्य किया. गिरिडीह शहरी क्षेत्र के मोहलीचुवा, कोलडीहा, बस स्टैंड, धरियाडीह, झारियगाड़ी, पांडेडीह, शीतलपुर, जंगलपुर समेत अन्य जगहों में कर्मा पर्व मनाने की सूचना है. गिरिडीह बस स्टैंड में लखन हाड़ी की अगुवाई में कर्मा पूजा की गई. यहां भी बहनों ने कर्मा डाली स्थापित कर मांदर की थाप पर नृत्य की. बहनें अपने भाइयों के सुख-समृद्धि के लिए कर्मा पूजा करती है. आदिवासी समुदाय में यह पारंपरिक पूजा है. हर साल भादो माह की चतुर्थी को इसकी शुरुआत होती है. सातवें दिन कर्मा डाली के विसर्जन के साथ ही यह संपन्न होता है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=411031&action=edit">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : ज़िले में घर-घर हो रहा है डेंगू सर्वे [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp