Giridih : केरल की एक युवती अपने प्रेमी को खोजते हुए गिरिडीह जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र के बैरिया सोनापहाड़ी गांव पहुंच गई. महिला अपने प्रेमी के घर में ही रह रही है और प्रेमी के आने का इंतजार कर रही है. प्रेमी घर से फरार है. ज्ञात हो कि सोनापहाड़ी गांव निवासी युवक (प्रेमी) केरल के एक होटल में काम करता था. महिला ने बताया कि वह तीन बच्चों की मां है. युवक के होटल में काम करने के दौरान उसकी मुलाकात हुई थी. धीरे धीरे दोनों के बीच प्यार हो गया. वह प्रेमी के साथ पिछले एक साल से रिलेशन में रह रही थी. उसके (महिला के) पति को इस रिश्ते के बारे में पता चला, तो उसने महिला को घर से निकाल दिया. इसी बीच प्रेमी केरल से अपने गांव सोनापहाड़ी लौट आया. महिला ने बताया कि प्रेमी से उसकी फोन पर बात हुई थी. उसके कहने पर वह केरल से पहले कोडरमा रेलवे स्टेशन पहुंची और उसका काफी इंतजार किया. जब वह नहीं आया, तो खोजते हुए उसके घर सोनापहाड़ी बैरिया पहुंच आई. महिला मलयालम भाषा में बोलती है, जिससे स्थानीय लोगों को उसकी बात समझने में परेशानी हो रही है. यह भी पढ़ें : केंद्र">https://lagatar.in/central-government-again-wrote-letter-anurag-gupta-considered-retire/">केंद्र
सरकार ने फिर लिखा पत्र, अनुराग गुप्ता को रिटायर माना
गिरिडीह : प्रेमी को खोजते सोनापहाड़ी पहुंची केरल की महिला

Leave a Comment