Giridih : गिरिडीह शहर के झंडा मैदान में जिला स्तरीय किसान मेला सह फसल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी ने संयुक्त रूप से किया. मेले में कृषि विभाग व कृषि विज्ञान केंद्र सहित कुल 18 स्टॉल लगाए गए. डीसी ने कहा कि यह मेला किसानों के लिए नई तकनीकों, जैविक खेती, उद्यानिकी व मत्स्य पालन में उन्नति के अवसर प्रदान करेगा. योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना प्राथमिकता है. डीसी, जिला परिषद अध्यक्ष व डीडीसी ने स्टॉलों का निरीक्षण किया और प्रदर्शित कृषि उपकरण, तकनीकी नवाचार, जैविक उत्पाद, फसलों, फल, फूल और सरकारी योजनाओं की जानकारी ली. कृषि उत्पाद, फल व सब्जी की प्रदर्शनी ने किसानों को उनकी फसलों के बेहतर उत्पादन और संरक्षण के नए तरीकों से परिचित कराया. प्रदर्शनी में जैविक उत्पादों, स्थानीय सब्जियों और फलों की विभिन्न प्रजातियों का प्रदर्शन किया गया. समरोह में जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी ने भी विचार व्यक्त किए. जिला कृषि पदाधिकारी ने किसानों को फसलों की उपज बढ़ाने के टिप्स दिए. साथ ही आत्मनिर्भर बनने के लिए कृषि के साथ-साथ पशुपालन करने की भी सलाह दी. यह भी पढ़ें : भाजपा">https://lagatar.in/bjps-sankalp-patra-rs-2500-for-women-rs-500-subsidy-on-gas-kejriwal-said-their-promises-are-also-our-copy/">भाजपा
का संकल्प पत्र, महिलाओं को 2500 रुपये, गैस में 500 की सब्सिडी, बोले केजरीवाल, उनके वादे भी हमारी कॉपी हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

गिरिडीह : झंडा मैदान में लगा किसान मेला, डीसी ने किया स्टॉलों का निरीक्षण
