मरकच्चो के दंपती से नटराज पर लूट ली थी 1.40 लाख की नकदी
Giridih : गिरिडीह शहरी क्षेत्र के नटराज चौक के पास गत 18 अगस्त को मरकच्चो के एक दंपती से हुई लूट में शामिल कोड़ा ग्रुप के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरिडीह पुलिस ने इस मामले में मनीष यादव नामक आरोपित को गावां - तीसरी के सीमा के घंघरीकुरा- शांख के पास से गिरफ्तार किया है. हालांकि फिलहाल इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी कि नटराज चौक के समीप हुई लूटपाट मामले में शामिल कोड़ा ग्रुप का एक अपराधी गावां थाना इलाके में छिपा है. इस खबर पर एसपी ने गांवा पुलिस और नगर थाना पुलिस को अपराधी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. इसके बाद गिरिडीह नगर पुलिस की एक टीम गावां व तीसरी में छापामारी शुरू कर दी. इसी दौरान पुलिस ने लूटपाट की घटना में शामिल कोड़ा ग्रुप के एक सदस्य को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जारी तस्वीर के जरिए पहचान कर गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी को नगर थाना पुलिस गावां से लेकर गिरिडीह आ रही है.सीसीटीवी फूटेज से हुई अपराधी की पहचान
बता दें कि बीते 18 अगस्त को बाइक सवार दो अपराधी दोपहर तीन बजे गिरिडीह शहर के बीचो-बीच नटराज चौक के पास मरकच्चो के एक दंपती से एक लाख 40 हजार रुपए लूटे लिए थे. यह घटना तब हुई थी सुरेश यादव अपनी पत्नी के साथ मकतपुर स्थित शांति भवन से रुपये की निकासी कर स्कूटी से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान चौक के पास हेमलेट लगाए बाइक सवार दो अपराधियों ने उनसे रुपये लूट लिए थे. घटना के बाद नगर थाना पुलिस सीसीटीवी फूटेज के आधार पर संदिग्ध अपराधी की पहचान कर छापेमारी में जुटी थी. बता दें कि गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पुलिस तलाश रही है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=739273&action=edit">यहभी पढ़ें: साहिबगंज : 1000 करोड़ के खनन घोटाले की जांच में जुटी सीबीआई की टीम [wpse_comments_template]
Leave a Comment