Jamua (Giridih) : कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी का देश के 100 बेहतर काम करने वाले सांसदों में भी स्थान नहीं है. वह लोकसभा में जनमुद्दों को उठाने में भी फिसड्डी रही हैं. वह आम आवाम से भी कटी रहीं. यह आरोप कोडरमा लोकसभा सीट से भाकपा माले (इंडिया गठबंधन) के प्रत्याशी बिनोद सिंह ने लगाए हैं. वह गुरुवार को बलैडीह रेलवे ओवरब्रिज मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. कहा कि अन्नपूर्णा देवी ने सांसद प्रतिनिधि मनोनीत करने में भी पारदर्शिता नहीं बरतीं. जिनका जनता से कोई सरोकार नहीं रहा उन्हें सांसद प्रतिनिधि बना दिया गया. बिनोद सिंह ने वादा किया कि यदि क्षेत्र की जनता ने
उन्हें इस बार विजयी बनाकर लोकसभा भेजा, तो वह जनता से जुड़े मुद्दों को संसद में मुखर होकर उठाएंगे. जनता की आवाज को देशभर में दबने नहीं देंगे. सभा में इंटक के प्रदेश महासचिव राजकिशोर सिंह, कांग्रेस नेत्री मंजु कुमारी, आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रोजन मियां, भाकपा माले के अशोक पासवान, विजय पाण्डेय, कांग्रेस के राजकुमार राय, अशोक राय, मीना दास, महेश यादव, झामुमो के चीना खान, उप प्रमुख रब्बुल हसन रब्बानी आदि ने संबोधित किया. बिनोद सिंह ने खरियोडीह, फतहा, रैयोडीह, केंदुआ, लताकी सहित आसपास के गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया.
Leave a Reply