Search

गिरिडीह : राष्ट्रीय खेल दिवस पर क्रीड़ा भारती ने किया दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

Giridih : राष्ट्रीय खेल दिवस पर 29 अगस्त को क्रीड़ा भारती ने दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया. प्रतियोगिता की शुरुआत सुबह 6 बजे बड़ा चौक से हुई. समापन गिरिडीह स्टेडियम में किया गया. प्रतियोगिता में 135 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में रितेश कुमार प्रथम, मिथिलेश पांडेय द्वितीय तथा देवनंदन कुमार पंडित तृतीय स्थान पर रहे. संचालन नुरुल होदा ने किया. प्रतियोगिता की समाप्ति के बाद गिरिडीह स्टेडियम में मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर लोगों ने पुष्प अर्पित किए. मौके पर नुरुल होदा ने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सभी प्रतिभागियों को चार सितंबर को झंडा मैदान में प्रमाण पत्र दिया जाएगा. प्रथम से पंद्रहवें स्थान पर रहे विजेताओं को प्रमाण पत्र के साथ मेडल भी दिया जाएगा. प्रतियोगिता के आयोजन में क्रीड़ा भारती के विभाग संयोजक संतोष खत्री, जिला अध्यक्ष राजेंद्र तरवे, जिला मंत्री अमित स्वर्णकार, कोषाध्यक्ष अनिता ओझा, सदस्य सुधीर आनंद, रवि कुमार, रोहित राय, आकाश स्वर्णकार, दयानंद जायसवाल का सराहनीय योगदान रहा. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=402740&action=edit">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : राष्ट्रीय खेल दिवस की पूर्व संध्या पर निकाली साइकिल रैली [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp