Giridih : नगर थाना क्षेत्र के कुटिया मंदिर स्थित खतियानी जमीन पर भू माफियाओं ने कब्जा जमा लिया है. धरियाडीह निवासी मकबूल अली ने मामले की लिखित शिकायत जिले के एसपी अमित रेणु से कर न्याय की गुहार लगाई है तथा भू-माफियाओं पर कार्रवाई की मांग की है. शिकायत पत्र में भुक्तभोगी ने कहा है कि यह जमीन धारियाडीह निवासी मकबूल अली, पिता स्वर्गीय शेख अनवर अली के नाम से रजिस्ट्री है. जमीन की खाता संख्या 27, प्लॉट नंबर 420, 421, थाना नंबर 229, कुल रकबा 71 डिसमिल है. गद्दी मोहल्ला निवासी भू-माफिया चंदन कुमार साव, अरुण साव, विजय कुमार साव, दयानंद कुमार साव, राहुल कुमार साव, ज्योति कुमारी और हूट्टी बाजार निवासी विनोद कुमार केसरी फर्जी तरीके से जमीन पर कब्जा कर लिया है. भुक्तभोगी के विरोध करने पर ये माफिया मारपीट और गाली-गलौज पर उतारू हो जाते हैं. भुक्तभोगी को जान से मारने की धमकियां भी दी जाती है. भुक्तभोगी ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. एसपी से मुलाकात करने वालों में भुक्तभोगी परिवार के इमरान खान, नौशाद अली, इकबाल अहमद, शाहनवाज हुसैन, हीना, इरशाद अली, रियाज अली समते अन्य शामिल थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=290248&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : अवैध लकड़ी लदे तीन ट्रैक्टर जब्त, करोबारी फरार [wpse_comments_template]
गिरिडीह : खतियानी जमीन पर भू-माफिया की नजर

Leave a Comment